वार्ड नंबर 70 भराड़ीवाल में प्रदान वीना सैनी की अध्यक्षता में धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,8 फरवरी : आज वार्ड नंबर 70 भराड़ीवाल में प्रदान वीना सैनी की अध्यक्षता में धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार करवाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद व युवा नेता विकास सोनी विशेष रूप से पहुंचे।इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नतमस्तक होकर गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर पर्दान वीना सैनी ने पार्षद सोनी को सिरोपा भेंट कर के उन्हें सन्मानित किया।पार्षद सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह हर धार्मिक आयोजन को मिल झुल  कर मनाना चाहिए और हम सभी को अपने  गुरु साहिबान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।इस मौके पर परमजीत सिंह चोपड़ा, परवेश गुलाटी,डॉक्टर सोनू,शोभित बब्बर,कमल पहलवान, रणजीत सिंह, रमन विर्क,सुखदेव सिंह पाला, बंटी प्रदान,बलदेव सिंह चौहान,संधू परिवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …