महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल लंगर भंडारा लगवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,9 मार्च : आज महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में पुतली घर चौंक,शिमला मार्किट में शिव प्रिंटर मेसिज सेंटर की अध्यक्षता में विशाल लंगर भंडारा लगवाया गया।। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर युवा नेता व पार्षद विकास सोनी ने लंगर की शुरवात करवाई।  इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि हम सभी को इसी तरह हर धार्मिक आयोजन मिल झूल कर करवाने चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी धर्म एक सम्मान है और आपस में मिल झूल कर ही हम अपने समाज को खुशहाल बना सकते हैं। इस मौके पर पार्षद पति गुरदेव सिंह दारा,सुनील कुमार,वजीर चंद,चौहान ज्वेलर,विकी कुमार, फैंसी गारमेंट,अनिश बेदी,अमित बोबी,तनिश बेदी, निरिष बेदी,केशव कुमार।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …