कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,10 मार्च : चाहता है पंजाब कैप्टन कांग्रेस से हिसाब ,शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल जी के निर्देशों अनुसार आज पुरे पंजाब में ‘ पंजाब चाहता है जवाब’ रेली की गई। इसमें हल्का दक्षिण अमृतसर टाहली वाला चौंक सल्टानविंड रोड के दक्षिण हल्का के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल की तरफ से विशाल जनसमूह किया गया। और पंजाब सरकार के विरुद्ध 2017 में जूठे वादे करके जो सरकार बनाई थी पंजाब के सी एम को उनके किए वादे याद करवाए। वहां पर हल्का दक्षिण के 20 साला से कांग्रेस पार्टी के हरमीत सिंह मठारू जो कि सरकार और हल्का दक्षिण के विधायक की नालोकिया करके जो पीछले महीने कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कह कर सरदार तलबीर सिंह गिल जी की प्रेरणा से शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए है। और उन्होंने कहा कि पहले 2014 में बीजेपी प्रशांत किशोर को मीडिया एडवाइजर लगा के शरीफ़ जनता को 15-15 लाख खाते में जमा करवाने के वादे करके वोटा इकठ्ठी की ओर फ़िर वहीं एडवाइजर को कैप्टन ने 2017 में लगा के चाहता है पंजाब कैप्टन की सरकार गरीब लोगो को बुढ़ापा पेंशन 500रुपए 2500 करने का झूठा वादा, सभी लोगों को नोकरी देने का वादा, बेरोजगार को मकान देने का वादा, किसानों को कर्ज माफ वादा, ओर उस समय कांग्रेस के 1600 दावेदार एमएलए थे और उनसे कांग्रेस के प्रधान के 6000-6000 फार्म भरवा के ग्राउंड पत्थर और कांग्रेस का प्रचार करके कोई वादा पूरा नहीं किया। हरमीत सिंह मथारू जी ने कांग्रेस का चोन मनिफॉस्टो लेते हुए कांग्रेस के विधायकों को कहा कि आप तो मोनिफॉस्टो को कचरे के डिब्बे में फेंक दिए थे लोगों के वादे पूरे नहीं किए अब आपकी दस महीने की सरकार रह गई है मोनीफॉस्टो मेरे से मंगवा के जो जनता से वादे किए पूरे करो जिससे आप 2022 में पंजाब की जनता को मुंह दिखा सकते हो और उन्होंने कहा कि डंप के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने वाले विधायक से लोगो का मुह तंग हो चुका है। आज पूरा हल्का सरदार तलबीर सिंह गिल के साथ है जो कि 2022 का इंतजार कर रहा है जिससे शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनाई जा सके।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …