Breaking News

गुड फ्राइडे के शुभ अवसर पर फतह सिंह कलोनी में धूम धाम से धार्मिक समागम करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ ,2 अप्रैल : आज गुड फ्राइडे के शुभ अवसर पर फतह सिंह कलोनी गली नंबर 31 में स्थित हाउस आफ़ जीसस  चर्च में पास्टर प्रदीप कुमार की रहनुमाई में बड़ी श्रदधा व धूम धाम से धार्मिक समागम करवाया गया। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर भगवान जीजस का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने जीजस चर्च धर्मशाला कमेटी को 2 लाख रुपए का चेक भेंट किया और अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि हम सभी को इसी तरह हर धार्मिक आयोजन मिल झूल कर करवाने चाहिए जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को अपने गुरु साहिबान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की शिक्षा मिलती रहे।इस मौके पर जीजस चर्च कमेटी ने पार्षद विकास सोनी को स्नमानित किया और जीजस चर्च धर्मशाला के विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर पार्षद सुरिंदर कुमार शिंदे,डॉक्टर सोनू,रमन विर्क,संधू परिवार,गौरव प्ला,रंजीत सिंह राणा,बलकर सिंह,अनिल कुमार,निशान सिंह,कुलदीप सिंह फौजी,राजन दास,मास्टर हरदेव सिंह,कमल पहलवान,बलदेव सिंह चौहान, सनजे खना,राजू कुमार,सोनिया सलवान सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …