कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 12 अप्रैल ()- शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंद्र सिंगला का नेतृत्व और सचिव स्कूल सिख्या पंजाब कृष्ण कुमार का नेतृत्व नीचे सूबे के सरकारी स्कूलों में सैशन 2021 -22 के लिए शुरू हुए दाख़िलों दौरान अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों के साथ जोड़ने के लिए शुरू की दाख़िला मुहिम ‘ ईच भांत बरिंग भांत ’ के अंतर्गत सरकारी स्कूल के अध्यापकों, स्कूल मुखियों, स्कूल मैनेजमेंट समितियाँ, समूह ज़िला शिक्षा आधिकारियों की तरफ से पूरी तनदेही के साथ कार्य करते विद्यार्थियों के माँ बाप को सरकारी स्कूलों की प्राप्तियाँ, गतिविधियों और सरकार की तरफ से विद्यार्थी हित में किये कामों सम्बन्धित जागरूक किया जा रहा है।इस सम्बन्धित जानकारी देते ऐनरोलमैंट बूस्टर टीम पंजाब के स्टेट कोआरडीनेटर सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि्) अमृतसर, कंवलजीत सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि्) अमृतसर की तरफ से सांझे तौर पर जानकारी देते बताया कि विभाग की तरफ से दाख़िला मुहिम को ले कर पृथक प्रयास करते खालसा बनाना दिवस मौके अलग अलग धार्मिक स्थानों के बाहर स्कूल मुखियों, शिक्षा आधिकारियों और अध्यापकों की तरफ से प्रचार स्टालें और कनोपियें के द्वारा संगतें को सरकारी स्कूलों की बदली शक्ल, स्कूलों के स्मार्ट क्लासरूम, शिक्षा के लिए स्मार्ट प्रौद्यौगिकी की की जा रही प्रयोग और सरकार की तरफ से दी जा रही सहूलतें से करवाते अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाख़िल करवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस समय ज़िला स्तरीय टीमें से तरफ से संगतें को जहाँ पैंफलैंट बाँटे जाएंगे वहां ही अंडों से -वीडियो राही स्कूलों की बदली शक्ल से करवाया जायेगा। दोनों शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि बैसाखी मेले दौरान रेहड़ी रिक्शा के द्वारा अनऊंसमैंट करन साथ साथ ज़िले की नुकड़्ड़ नाटक टीमें से तरफ से नाटकों की पेशकारी करते विभाग की नीतियाँ दद्दा प्रचार किया जायेगा। इस समय उन के साथ रजेश शर्मा, हरभगवंत सिंह, रेखा महाजन (सभी उप ज़िला शिक्षा अफ़सर) परमिन्दर सिंह सरपंच ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर, दविन्दर मंगोतरा सोशल मीडिया कोआरडीनेटर, अरमानदीप सिंह भुल्लर, राजदीप सिंह स्टेनो आदि उपस्थित थे।
Check Also
आई एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक का भ्रमण कराया
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 नवम्बर 2024: जिले भर के विद्यार्थियों को भविष्य में दिशा …