संत निरंकारी मिशन के प्रधान भाईया गोबिन्द सिंह जी आज नश्वर शरीर को त्याग निरंकार प्रभु में लीन

कल्याण केसरी न्यूज़ ,24 अप्रैल : जैसा कि आपको सूचना प्राप्त हो ही गयी है कि संत निरंकारी मिशन के प्रधान भाईया गोबिन्द सिंह जी आज के दिन निरंकार प्रभु में लीन हो गये है। उनका संपूर्ण जीवन ही निरंकारी मिशन के परोपकार एवं त्याग के लिए समर्पित रहा। उन्होंने निरंकारी मण्डल में अनेकों पदों पर रहते हुए भी सभी सेवाएं गुरमत और मर्यादा अनुसार निभाई। जिनको निरंकारी मिशन सदैव ही याद रखेगा।भाईया जी के संपूर्ण जीवन से संबंधित विज्ञप्ति आप जी तक पहुंचायी जा रही है। ताकि जन-जन तक यह खबर पहुंचायी जा सके।अतः आप सभी से निवेदन है कि आप सभी इस विज्ञप्ति को अपने क्षेत्र के प्रादेशिक समाचार पत्रों में अधिक से अधिक छपवाकर सत्गुरू की रहमतों के पात्र बने।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …