मारकफैड की तरफ से मानवता की सेवा में आक्सीजन की स्पलाई निरंतर जारी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 24 मई —सूबा सरकार की तरफ से कोविड महामारी के साथ पूर करने के लिए किये जा रहे विशेष उपरालों के मद्देनज़र मारकफैड की तरफ से आक्सीजन स्पैशल ट्रेनों के द्वारा स्पलाई की जा रही है। इस समय जनरल मैनेजर मारकफैड गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पहले यह आक्सीजन गैस बरास्ता रोड आती थी। जिसको पहुँचने में 4-5दिन लग जाते थे। परन्तु अब यह रेलगड्डियें के द्वारा सिर्फ़ एक दिन में यहाँ पहुँच जाती है। उन्होंने बताया कि समय सिर पहुँचने साथ इस आकसजीन को ज़रूरत वाली जगह पर तुरंत भेज दिया जाता है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अब तक 35 मीटरक टन आक्सीजन स्पलाई की जा चुकी है और इसकी अदायगी भी मारकफैड की तरफ से कर दी गई है। उन बताया कि इसकी बनती अदायगी बाद में सबंधतें के पास के लिए जाती है। उन्होंने बताया कि मारकफैड के इस उपरालो के साथ आकसजीन की कमी को दूर किया जा सका है। उन्होंने बताया कि मारकफैड की टीम सविन्दर सिंह, गुरचरन सिंह और सुरिन्दर पठानिया की तरफ से विशेष सहयोग दिया गया है।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …