वार्ड नंबर 57 में गुरदेव शर्मा देबी के सहयोग से फ्री वेक्सीन केम्प लगाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 11 जून: (अजय पाहवा) भारतीय जनता पार्टी लुधियाना सेंट्रल हलके में कोविड वैक्सीनेशन के फ्री कैंप का आयोजन वार्ड नंबर 57 में गुरदेव शर्मा देबी  के सहयोग से भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के सह-लीगल इंचार्ज एडवोकेट हिमांशु जिंदल  के नेतृत्व में किया गया,इस मौके पर करीब लगभग 135 लोगों को टीका लगाया गया. वही गुरुदेव शर्मा देवी और हिमांशु जिंदल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है जिससे हम अपना और अपने परिवार वालों का बचाव कर सकते हैं और हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। हिमांशु जिंदल ने कहा युवा मोर्चा पंजाब  पूरे प्रदेश में  टीकाकरण कैंप लगा रही है और यह कैंप आगे भी पंजाब में जारी रहेंगे. इस मौके पर उनके साथशिवाजी नगर मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा ,राजू ओबरॉय,  अमित सचदेवा, कुंज बिहारी अग्रवाल,गौरव जिंदल ,कपिल कत्याल, सुरेंदर आडवाणी, सुमित बेदी ,राज कपूर , हर्षित गोयल, हरि ओम शर्मा , स्माइल जिंदल, शैम्पी  सचदेवा, शिंदर पाल, हिमानी, टीना, मोहित, पवन कुमारआदि साथी उपस्थित रहे।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …