विकास सोनी ने 5जरुरतमंद परिवारों को 20हज़ार रुपये के मैडीकल सहायता के लिए चैक दिए

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,30 सितम्बर : पंजाब सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार है और अब पंजाब सरकार की तरफ से 2 किलो वार्ड बिजली के बकाए भी क्षमा कर दिए गए हैं। इन शब्दों का दिखावा करते हुए काऊंसलर विकास सोनी ने 5जरूरतमंद परिवारों को उप मुख्य मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिसा निरदेशें के अंतर्गत 20 -हजार रुपए के मैडीकल सहायता के चैक दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जरूरतमंद लोगों की पैनशन स्कीम में विस्तार करते हुए 1500 रुपए महीना कर दी है। उन्होंने बताया उप मुख्य मंत्री सोनी के दिसा निरदेशें के अंतर्गत विकास के कामों को पहल के आधार पर करवाया जा रहा है।

इस मौके पर चेयरमैन महेश खना, परमजीत सिंह चोपड़ा,सुरिन्दर कुमार शिन्दा,इकबाल सिंह पनसेरी,काऊंसलर सनी कुन्दरा,मानसी,सोनीं सलवान,इंद्र खना,गौरव पल्ला सहित ओर लोग भी उपस्थित थे।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …