Breaking News

विकास सोनी ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर शहर के अलग-अलग मंदिरो में चल रहे धार्मिक समागमों में हाजरी लगवाई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,11 अक्टूबर : आज पार्षद विकास सोनी ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर शहर के अलग – अलग मंदिरो में चल रहे धार्मिक समागमों में हाजरी लगवाई।इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने भला कलोनी डेनमिक क्लब ओर वैष्णो ड्रामादिक क्लब वाल्मीकि मंदिर दाना मंडी नारायणगढ ओर श्री दुर्गियाना मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में रीबन काट कर रामलीला के कार्यक्रम कि शुरवात कि।

इस मौके पार्षद विकास सोनी ने वैष्णो ड्रामादिक क्लब को 2लाख रुपए देने का ऐलान किया।इस मौके पार्षद विकास सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झूल कर हर धार्मिक उत्सव मनाने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे गुरु सहबान द्वारा दिखाएं गए मार्ग पर चलने कि प्रेरणा मिलती रहे।इस मौके पर पार्षद सतीश कुमार ब्लू,युवा नेता आशु कुमार,संदीप महाजन,शोभित बब्बर, तानिश तलवार,डॉक्टर राकेश अरोड़ा,तिरलोक जोशी,निर्मल सिंह बेदी, साजन शर्मा,प्रोफेसर जुनेद खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …