Breaking News

ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में कटरा सफेद, मजीठ मंडी सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 5 फरवरी : ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में कटरा सफेद, मजीठ मंडी सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।ओम प्रकाश सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि अपने साथियों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय हल्के से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।

उन्होंने कहा कि जहां अन्य पार्टियां बिजली के बिलों में कटौती की बात कर रही है वहीं कांग्रेस सरकार ने सभी पुराने बिल माफ करके और बिजली के बिलों में ₹3 प्रति यूनिट में कटौती करके लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमेशा ही विकास कार्यो की लहर आई है और हर वर्ग ख़ुशहाल रहा है।उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन में 3 गुना का इजाफा करके कांग्रेस सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है और कांग्रेस पार्टी की इन्हीं नीतियों को देखते हुए पंजाब में फिर से बहुमत से कांग्रेस सरकार बनेगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी की सीनियर नेता सुखविंदर कौर सुखी के साथ 20 परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और ओम प्रकाश सोनी ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पार्षद विकास सोनी, संजय शर्मा, विक्रम जूगी, गुरुदेव सिंह दारा,विकी दत्ता, प्यारा लाल सेठ अनिल मेहरा,कपल महाजन, सनी महाजन प्रिंसिपल रजनी,काका प्रधान,राकेश शर्मा, मन्नू बब्बर सहित भारी गिनती में कांग्रेस पार्टी के वर्कर साथी मौजूद रहे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …