Breaking News

पंजाब सरकार चयन कमीशन से परवानगी लेकर 28% से 31% तक 3% पेंडिंग डी.ए की किश्त तुरंत करे जारी

कल्याण केसरी न्यूज़ ,9 फरवरी : मनजिन्दर सिंह संधू और जगदीश ठाकुर सूबा सीनियर मित्र प्रधान मनिस्टरियल सर्विसिज यूनियन ने सांझे बयान में पंजाब सरकार के पास से माँग की कि तारीख़ 01 /07 /2021 से सैंटर की तर्ज़ और 28% से 31% तक 3% पैंडिंग महँगाई भत्तो की किश्त मुख्य चयन कमीशन पंजाब से परवानगी लेकर तुरंत जारी की जाये जी,और,बार्डर एरिया अलाउंस,रुरल् एरिया अलाउंस,ऐफ.टी.ए.अलाउंस समेत समूह भत्ते जो कि वें तनख़्वाह कमीशन में मिलते थे |

सभी वे तनख़्वाह कमीशन में दुगने करते हुए बहाल किये जाएँ सम्बन्धित भी मुख्य चयन कमीशन से प्रवानगी लेकर जारी करने आदि की माँग की जाती है। यहाँ यह वर्णनयोग्य है कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तों 31% तक 3% तारीख़ 01 /07 /2021 से महँगाई भत्तो की किश्त पहले ही जारी कर उठाया है। पंजाब सरकार इन स्टेटों से महँगाई भत्तो की किश्त और तनख़्वाह कमीशन की तरुटियें दूर करने से पिछड़ उठाई है। पंजाब सरकार को इन माँगों की पूर्ति करके मुलाजिमों का रोश शांत करना चाहिए।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …