कल्याण केसरी न्यूज़ ,21 जून : छात्राें से अपील है कृपया तोड़फोड़ ना करें..प्रदेश अध्यक्ष* किसान यूनियन नौजवानों के भविष्य के साथ ये खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही करेगी अतः इसके खिलाफ नौजवानो के विरोध का समथ॔न करेगी किसान यूनियन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ललित त्यागी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की तत्काल इस योजना को वापस लें, क्योंकि यह भती॔ योजना मोदी जी के बिजनेसमैन दोस्त, अंबानी-अडानी रामदेव जैसों के फायदे के लिये लाया गया है, इस भती॔ योजना से देश का युवा चार साल बाद एक बार दुबारा से बेरोजगार हो जायेगा और कम पैसों पर जीविका चलाने के लिए इन कॉरपोरेटों के यहाँ नौकरी करने को विवश होगा साथ ही साथ ही इस योजना से देश में सैनिकों की कमी आएगी और हमारी सीमा असुरक्षित हो जाएगी|क्योंकि जब नौजवानों का भविष्य अंधकारमय रहेगा , तो वह कैसे देश की सेवा करेगा|यह भती॔ योजना गांव और कस्बों के नौजवानों के सपनो ं पर कुठाराघात के समान है, यह मात्र नौजवानों को अडानी-अंबानी रामदेव का गुलाम बनाने का उपक्रम साबित होगा, इतिहास में ईस्ट इंडिया कंपनी को भी सेना रखने का अधिकार दिया गया था और इसके परिणाम स्वरूप देश 200 वष॔ तक गुलाम रहा।
Check Also
कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा
कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
