महेश खना व कई कांग्रेस पार्टी के वर्करो के साथ पहुंच कर सोनी का आशीर्वाद लिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 15 सितम्बर ; आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट मेंबर बनने पर सरदार सरप्रीत सिंह बबलू ओर राजीव सोनी ने माडल टाउन रानी का बाग पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के ग्रह निवास पर पार्षद महेश खना व कई कांग्रेस पार्टी के वर्करो के साथ पहुंच कर सोनी का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर सोनी ने दोनों मेंबरों का मुह मीठा करवाया और उन्हें बधाई दी।इस मौके दोनों मेंबरों ने सोनी का धन्यवाद किया और भरोसा दिया कि वो पार्टी के लिए दिल से दिन रात कार्य करेंगे।इस मौके पर पार्षद विकास सोनी,गुरप्रीत सिंह,इंद्र खना,अनिल कपूर,जस्मीनदर सिंह,नीरज टण्डन,करण बबु,विनोद शर्मा,पंकज डोगरा,हिमांशु सेठ,विवेक खना,मुकेश महेश्वरी,संजय कुंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …