कल्याण केसरी न्यूज़ ; पंजाब के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने अपने ग्रह निवास पर हल्का सेंटर के पूर्व पार्षदों की मीटिंग की । इस दौरान सोनी ने आगामी चुनावो के मद्देनज़र सभी के साथ विचार विमर्श किया । इस दौरान सोनी ने कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हो रही है इसके कारणों से सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कार्पोरेशन चुनावो को देरी से करवा रही है । सोनी ने कहा की शहर में सफाई विवस्था का बहुत बुरा हाल है ।
वहीँ उन्होंने हल्का केंद्रयी के पूर्व पार्षदो को कहा की वो अपने वार्डो में सफाई का विशेष ध्यान रखे । इसके साथ ही सोनी ने कहा की शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण तोर पर फ़ैल साबित हो रही है लॉ एंड ओंडेर का भी बुरा हाल है ए दिन शहर में शरारती तत्व वारदातों को अंजाम दे रहे है जिससे गुरु नगरी में आने वाले सैलानियों पर बुरा असर जा रहा है और इससे अमृतसर के व्यापारियों में भी डर बना रहता है । उन्होंने कहा की सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कार्पोरेशन चुनावो को देरी से करवा रही है । इस दौरान शहरी प्रधान अश्वनी कुमार पप्पू ,अरुण कुमार पप्पल ,विकास सोनी ,सुनील कुमार कोटि ,महेश खन्ना,परमजीत सिंह चोपड़ा , गुरदेव सिंह दारा ,राजबीर कौर, सरभजीत सिंह लाटी ,इन्दर खन्ना,रवि कांत ,रामपाल सिंह ,जगविंदर सिंह जज ,सरभजीत सिंह लाटी।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
