श्री हनुमान चालीसा परिवार की और से 6वे वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में हाल गेट से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ ; श्री हनुमान चालीसा परिवार की और से 6वे वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में हाल गेट से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । इस दौरान पंजाब के पूर्व डिप्टी चीफ मनिसिटर ओम प्रकाश सोनी मुख्या मेहमान के तोर पे वहां पहुंचे और शोभा यात्रा की शुरवात कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सोनी ने बोलते हुए कहा की हनुमान सेवा परिवार की और से हर साल हनुमान चालीसा के पाठ करवाए जाते है जो की बहुत ही सराहण्ये कदम है कई परिवार ! इस मोके सोनी ने हनुमान सेवा परिवार को बधाई दी और ऐसे धार्मिक कार्यं को करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर विकास सोनी ,अतुल खन्ना ,राकेश कुमार ,सुनील कुमार कोटि ,गौरव भल्ला अधि उनके साथ थे। 

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …