कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 मार्च, कांग्रेस हाई कमांड के दिशा निर्देशों से पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने गृह स्थान पर केंद्रीय हल्के के सभी पूर्व पार्षद व ओर कांग्रेसी ओहदेदारो के साथ मीटिंग की। सोनी ने सभी को 30 मार्च शाम 4 बजे हाल बाजार में इकत्रित होकर शांति म्यां तरीके से रोस मार्च जलियांवाला बाग तक केंद्र सरकार के तानाशाही रविए के विरुद्ध अपने रोस का प्रगटावा करके ।
उन्हें बता देंगे कि मोदी सरकार ने जो कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी की आवाज़ को दबाने के लिए जो गंदी राजनीति की हे उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके कांग्रेसी नेता बबी पहलवान,एडवोकेट अजय कवर,पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर सिंह शिंदा,विकास सोनी,सुरिंदर कुमार शिंदा,सुनील कुमार कोटी,गुरुदेव सिंह दारा,महेश खना,परमजीत सिंह चोपड़ा,ताहिर शाह,सरबजीत सिंह लाटी,रवि कांत,सोनू पहलवान,रमन तलवार,रामपाल सिंह,जगविंदर सिंह जज,राजीव शाबङा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र

