आज पिंड भिलोवाल में स्थित बाबा नागा जी का सालाना मेला मंदिर कमेटी की ओर से श्रध्दा व धूम धाम से मनाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर 7 जुलाई 2023; आज पिंड भिलोवाल में स्थित बाबा नागा जी का सालाना मेला मंदिर कमेटी की ओर से बङ़ी श्रध्दा व धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार सहित मेले में हाजिरी लगाने पहुंचे।इस मौके सोनी ने ज्योति पृजलित करके समारोह की शुरुआत की ओर भगत जनों के साथ लंगर की सेवा निभाईं। इसके साथ सोनी ने परिवार सहित हवन यज्ञ में आहुति ढाल कर सरबत के भले की अरदास की।इस मौके मंदिर कमेटी ने सोनी को सरोपा भेट करके सन्मानित किया। इस मौके अशोक सोनी, विकास सोनी,राघव सोनी,शाम सोनी,सरपंच सूखा सिंह,प्रधान विपण कुमार,सुनील वोहरा,ऋषि वोहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …