वल्ला पहूँच डा. इंदरबीर सिंह निज्जर ने लिया अमृतसर बल्क वॉटर स्पलाई प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 अगस्त 2025: अमृतसर दक्षिण हल्के से विधायक व पूर्व मंत्री स्थानिय निकाय विभाग पंजाब डा. इंदरबीर सिहं निज्जर द्वारा वल्ला के पास अमृतसर बल्क वॉटर स्पालई प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करके प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया गया। जिस दौरान उनके द्वारा निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करके प्लांट के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ज्ञात हो की नगर निगम द्वारा विश्व बैंक और एशियन इन्फरास्ट्रक्चर इनवेस्टमैंट बैंक के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जिसके तहत आने वाले समय में अपर बारी दौआब नहर के पानी को शुद्ध करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण, 45 नई पानी की टैंकीयों के निर्माण, 24 मौजूदा टैंकियों के नवीनिकरण के साथ-साथ शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है। इस मौके पर डा. निज्जर द्वारा प्रोजेक्ट की प्रगति को लकेर प्रोजेक्ट पर काम कर रही लार्सन एंड टूब्रो कंपनी और नगर निगम के अधिकारीयों के साथ बैठक भी गई। डा. निज्जर ने इस मौके पर कहा की तेजी से गिरते भूजल और शहरवासियों का साफ पानी की स्पालई के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे ना सिर्फ भूजल पर से हमारी निर्भरता कम होगी बल्कि आम लोगों को शुद्ध पानी की स्पालई भी सुनश्चित होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को आने वाले 30 सालों के लिए शहर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है, जिससे की वर्ष 2055 में शहर की अनुमानित 25 लाख की आबादी को पानी की स्पालई सुनश्चित हो सकेगी। उन्होंने प्रोजेक्ट की अहमियत को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों से अपील की कि वह प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उनके घरों या दुकानों के आस-पास प्रोजेक्ट को लेकर अगर कोई निर्माणकार्य हो रहा है तो उसको पूरा करने में अपना सहयोग करें। वहीं इस प्लांट परिसर में दिल और फेफड़ों के रोगों की जांच के लिए आयोजित किए गए एक विशेष कैंप की शुरूआत भी डा. निज्जर द्वारा की गई। इस कैंप में डा. विजय कोटवाल, जिला टी.बी अधिकारी, डा. अनिल हृदय रोग विशेषज्ञ तथा डा. अमित मैडिकल ऑफसर, सिविल अस्पताल द्वारा प्लांट में काम करने वाले मजदूरों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों के स्वास्थय की जांच की गई तथा फेफड़ो और हृदय को सेहतमंद रखने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी भी दी। इस मौके पर डा. निज्जर द्वारा प्लांट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर जीतिन वासुदेवा एस.ई प्रोजेक्ट, लार्सन एंड टूब्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल पटेल, अश्वनी शर्मा सीनियर कंसट्रक्शन मैनेजर, रणजीत सिहं एस.डी.ओ. डा. मौनिका सभ्भरवाल, गीरिराज सिहं हाडा, हरप्रीत सिहं, आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …