Breaking News

भिंडी सैदां घटना के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला— जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का बहिष्कार; विधायक पर दर्ज ‘उल्टे पर्चे’ के विरोध में सरकार पर सीधा हमला

गुंडा तंत्र का प्रयोग कर रही आप – सांसद औजला

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 6 दिसंबर 2025: भिंडी सैदां मामले ने पंजाब की सियासत में भारी उथल-पुथल पैदा कर दी है। हल्का राजासांसी के भिन्डी सईदा के सरपंच सुरजीत सिंह पर हुए हमले और उसके बाद उल्टा पर्चा उसी पर ओर उसका फैमिली सहित मौजूदा विधायक और उनके बेटे पर दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आज राजासांसी, मजीठा और अजनाला—तीनों हलकों में होने वाले जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करने का एलान किया है।
अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला, नेता दिलराज सरकारिया, पूर्व विधायक हरप्रताप अजनाला और भगवंत पाल सिंह सचर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि सरकार ने प्रशासन और पुलिस के सहारे चुनावों को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास किया है, ऐसे में कांग्रेस किसी भी “धांधली वाले चुनाव” का हिस्सा नहीं बनेगी। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि वो नहीं चाहते कि सुरजीत सिंह की तरह ओर भी किसी का नुकसान हो ओर किसी मां का बेटा जिंदगी ओर मौत के बीच झूले इसीलिए वो चुनावों का बहिष्कार करते हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि भिंडी सैदां के मौजूदा सरपंच को पुलिस और चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में पीटा गया उसके बाद उनके घर पर आकर हमला किया गया। जिसमें दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं और पूरी घटना की वीडियो भी सामने आ चुकी है। इसके बावजूद पुलिस ने हमला झेल रहे लोगों की जगह उल्टा पर्चा विधायक सुख सरकारिया और उनके बेटे दिलराज सरकारी पर दर्ज कर दिया। जबकि पर्चा आम आदमी पार्टी के मुख प्रवक्ता कुलदीप धालीवाल पर होना चाहिए जिनके शह पर सब हो रहा है। नेताओं का कहना है कि यह घटना साबित करती है कि सरकार सत्ता के दुरुपयोग के जरिए विपक्ष को दबाने में लगी है।
सांसद औजला ने कहा कि पंजाब में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मज़ाक बनाया जा रहा है और प्रशासन को पूरी तरह से राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई इलाकों में कागज़ रद्द कराए गए, कांग्रेस समर्थकों को धमकाया गया, और 70 प्रतिशत मतदान क्षेत्रों में पुलिस और गुंडा तंत्र के सहारे दबाव बनाया गया।
उन्होंने कहा कि हर हल्के में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे लेकिन आज ज्यादातर उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर दिया गया है। रसीदें उनके हाथ में हैं लेकिन फाइलों का पता नहीं है जो कि सरेआम धक्का है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी उम्मीदवार मौजूद रहे जिनके नामांकन रद्द किए गए।
कांग्रेस नेताओं ने आप के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल के आरोपों को झूठ करार दिया और कहा कि धालीवाल को यदि अपने बयानों पर भरोसा है तो वे श्री अकाल तख्त साहिब जाकर सच्चाई के प्रति कसम खाएं, ताकि जनता के सामने वास्तविक स्थिति उजागर हो सके।
नेताओं ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में हिस्सा लेना लोकतंत्र के साथ समझौता होगा, इसलिए कांग्रेस ने इन चुनावों का बहिष्कार किया है। उन्होंने भिंडी सैदां प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की, ताकि पूरे मामले की वास्तविकता सामने आ सके।
कांग्रेस का कहना है कि मौजूदा सरकार पुलिस दबाव, धमकियों और झूठे मुकदमों के सहारे राजनीति कर रही है। पार्टी का मत है कि पंजाब की जनता इस अन्याय को भली-भांति समझ रही है और 2027 के चुनाव में मौजूदा सरकार को इसका जवाब ज़रूर देगी।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …