Breaking News

दिनेश बस्सी ने संभाला मोर्चा, प्रशासन सोया कुंभकर्णी नींद

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 6 दिसंबर 2025: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश बस्सी ने आज जोड़ा फाटक स्थित रेलवे अंडरपास में सफाई अभियान चलाकर प्रशासन की लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर दिया। इस अभियान को डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को समर्पित किया गया।
यह वही अंडरपास है जिसे बस्सी ने अपने चेयरमैन कार्यकाल में पास करवाया था। पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र की बदहाल स्थिति देखकर वे गहराई से दुखी थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की हालत बार-बार प्रशासन के संज्ञान में लाई गई, उन्हें अनुरोध किया गया कि इस महत्वपूर्ण अंडरपास की नियमित सफाई और मेंटेनेंस की व्यवस्था करें, लेकिन कभी कोई कदम नहीं उठाया गया।
बस्सी ने कहा, “जब मैंने खुद यहां आकर सफाई अभियान शुरू करने का फैसला किया, तभी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद खुली। रातों-रात सफाई शुरू कर दी गई, ट्रोलियां लगा दी गईं। अगर यही काम पहले कर दिया होता, तो हमें खुद यहां आकर सफाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।”
उन्होंने आगे कहा कि लोग केवल काम चाहते हैं, वादे नहीं। “मैं पिछले 15 सालों से इस इलाके में काम कर रहा हूं और आगे भी लोगों के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा,” बस्सी ने साफ कहा।
अभियान के दौरान संत बाबा भूरी वाले संस्था के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया। सफाई मुहिम में उनके बेटे वंश बस्सी, पार्षद छिंदर बिड़लान, पवन राणा, बलदेव सिंह बिल्ला, पंकज चौहान, सागर, बबलू, संदीप शाह और भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज 1964 के सदस्य बिल्लू सहित अन्य सहयोगियों ने हिस्सा लिया।
बस्सी ने कहा कि प्रशासन को सिर्फ दिखावे की कार्रवाई नहीं, बल्कि रोजाना सफाई और मेंटेनेंस सुनिश्चित करना चाहिए। “अगर प्रतिदिन सफाई हो, तो न लोगों को परेशानी झेलनी पड़े और न नेताओं को आवाज उठानी पड़े।” उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद अगर प्रशासन सफाई करवा सकता है तो पहले क्यों नहीं। इसीलिए अभी भी समय रहते प्रशासन को जगता रहना चाहिए और साफ सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वो आगे भी इसका ख्याल रखेंगे कि इलाका साफ ओर मेंटेन रहे। उन्होंने संत बाबा भूरी वाले के सहयोग का खास धन्यवाद किया जिन्होंने यहां आकर उनके साथ साफ सफाई ओर पौधारोपण का काम किया।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …