
कल्याण केसरी न्यूज़, लुधियाना, 8 दिसंबर 2025: जिला कानूनी सेवाएँ अथॉरिटी की ओर से ”यूथ अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत आम लोगों को नशों के दुष्प्रभावों से बचाव हेतु प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
सी.जे.एम.-कम-सेक्रेटरी, जिला कानूनी सेवाएँ अथॉरिटी, लुधियाना, सुमित सभरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सदस्य सचिव, पंजाब राज्य जिला कानूनी सेवाएँ प्राधिकरण, एस.ए.एस. नगर तथा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरपर्सन, जिला कानूनी सेवाएँ प्राधिकरण, लुधियाना द्वारा जारी निर्देशों के तहत 06 दिसंबर 2025 को ‘‘नशों विरुद्ध नौजवान’’ अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया, जो 06 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा।
सेक्रेटरी सभरवाल ने कहा कि नशों की रोकथाम केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी—जो कि देश का भविष्य है—को बचाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ हैं और उन्हें नशों की दलदल से दूर रखने के लिए सबको मिलकर कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘ओट क्लीनिकों’ में उपचाराधीन युवाओं की काउंसलिंग करते समय उन्हें रोजगार के विशेष अवसर प्रदान किए जाएँ, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का सहारा बन सकें।
सी.जे.एम.-कम-सेक्रेटरी सुमित सभरवाल ने आगे बताया कि 06 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस अभियान के तहत एस.डी.जे.एम., पैरा लीगल वॉलंटियर्स तथा पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जिला लुधियाना सहित सब-तहसील खन्ना, पायल, जागराओं और समराला में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सिविल अस्पतालों, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री वितरित कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि इस अभियान के तहत जारी टोल-फ़्री नंबर 15100 का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र