नगर निगम जालंधर तथा कपूरथला के सैनिटरी इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों, सफाई सेवकों तथा बागवानी विभाग के अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 10 दिसम्बर 2025: पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) द्वारा कचरे को खुले में जलाने पर रोक लगाने तथा सूखे व गीले कचरे की सोर्स सेगरीगेशन को प्रोत्साहित करने संबंधी जागरूकता-कम-प्रशिक्षण सेशन करवाया गया।
यह प्रशिक्षण सेशन नगर निगम जालंधर और नगर निगम कपूरथला के सैनिटरी इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों, सफाई सेवकों/स्वच्छता कर्मियों तथा बागवानी विभाग के अधिकारियों के लिए करवाया गया।
दोनों निगमों में अलग-अलग पूरे दिन चले सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को म्यूनिसिपल तथा बागवानी कचरे को खुले में जलाने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों तथा वायु प्रदूषण में इसके बड़े योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया। सूखे और गीले कचरे का स्रोत पर अनिवार्य अलगाव को प्रभावी एवं पर्यावरण-अनुकूल ठोस कचरा प्रबंधन का महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
पी.पी.सी.बी. के अधिकारियों ने सैनिटरी इंस्पेक्टरों और फील्ड स्तर के सफाई कर्मचारियों के साथ विस्तृत चर्चा की ताकि उनके दैनिक कार्यों में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को समझा जा सके और उनका समाधान किया जा सके।
सभी प्रतिभागी सफाई कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ ने आश्वासन दिया कि वे किसी भी प्रकार के ठोस कचरे को जलाना पूरी तरह बंद कर देंगे तथा स्रोत पर ही सूखे व गीले कचरे का सौ प्रतिशत अलगाव सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि अपने-अपने वार्डों में रहने वाले लोगों को कचरा सही ढंग से अलग करने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित और जागरूक करेंगे।
इस प्रोग्राम को काफी समर्थन मिला है, जिससे दोनों शहरों में वैज्ञानिक ठोस कचरा प्रबंधन के जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके फलस्वरूप शहर और अधिक स्वच्छ, हरे-भरे तथा स्वस्थ बनेंगे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र