बाल भिक्षावृत्ति रोकू टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 21 दिसंबर 2025: माननीय कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर, समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला स्तरीय बाल भिक्षावृत्ति रोकू टास्क फोर्स द्वारा आज दूसरे दिन जिले की विभिन्न जगहों पर छापेमारी करके 11 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बाल भीख मांगने को जड़ से खत्म करने के लिए समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘जीवनज्योत प्रोजेक्ट’ के तहत यह चेकिंग मुहिम चलाई जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति रोकू टास्क फोर्स की विभिन्न टीमों द्वारा आज रेलवे स्टेशन जालंधर, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, देवी तालाब मंदिर के पास तथा पठानकोट चौक समेत शहर के अन्य विभिन्न चौकों में छापेमारी की गई। इसके अलावा बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारियों के नेतृत्व वाली टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न ब्लॉकों में चेकिंग की गई।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के दौरान 11 बच्चे बेगरी एक्ट के तहत रेस्क्यू किए गए हैं, जिनमें 10 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है। उन्होंने बताया कि छुड़ाए गए बच्चों का सिविल अस्पताल से मैडिकल करवाया गया, जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति, जालंधर के समक्ष पेश किया गया। इस मौके पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती तथा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Check Also

जीते जी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है

कल्याण केसरी न्यूज़, चण्डीगढ़ , 26 दिसंबर 2025: संसार में यह आम धारणा है कि …