जिला सलाहकार समिति की तिमाही बैठक, बैंकों के लिए निर्धारित लक्ष्यों एवं परिणामों की समीक्षा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 26 दिसंबर 2025: जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति, जालंधर की विशेष तिमाही समीक्षा बैठक अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमनिंदर कौर बराड़ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक ऋण योजना की 30 सितंबर, 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए निर्धारित लक्ष्यों और परिणामों की समीक्षा की गई।
जिले में कार्यरत सभी सरकारी, सहकारी तथा गैर-सरकारी बैंकों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा प्रमुख जिला प्रबंधक (एल.डी.एम.) एम.एस. मोती ने समिति के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इस तिमाही में सी.डी. अनुपात 33.06% रहा। इस पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इसमें और सुधार लाने के लिए बैंकों को अधिक से अधिक लाभार्थियों को लोन सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। विशेष तौर से स्वयं सहायता समूहों के ऋण संबंधी आवेदनों का शीघ्र निपटारा करने की हिदायतें दी। उन्होंने बैंकों से कहा कि कृषि एवं सहायक व्यवसायों तथा फसलों की अवशेष संभाल के लिए मशीनें खरीदने हेतु किसानों को ऋण सुविधा दी जाए।
बैंकों द्वारा 30 सितंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए निर्धारित प्राथमिकता क्षेत्र के लक्ष्य 5622 करोड़ के सामने 12238 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए और तिमाही के सभी ऋण लक्ष्य पूरे कर लिए गए है। कृषि लोन के 1531 करोड़ लक्ष्य के सामने 2409 करोड़ रुपये के ऋण दिए गए है। सितंबर तिमाही के अंत तक कुल लोन 18314 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बैंकों में अनक्लेम्ड जमा पूंजी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। एल.डी.एम. ने बताया कि अनक्लेम्ड डिपॉजिट उन खातों को कहा जाता है, जिनमें दस वर्षों तक कोई लेन-देन नहीं हुआ होता और उनमें जमा राशि आर.बी.आई. के (DEAF A/C) में ट्रांसफर हो जाती है। ऐसे खाताधारक अपनी पास बुक, जमा रसीद या बैंक द्वारा जारी किया दस्तावेज़ जो यह सिद्ध करता हो कि कोई अनक्लेम्ड राशि उनके नाम उस बैंक में जमा पड़ी है, अपनी पहचान और निवास के प्रमाण वाले दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट एवं फोटो आदि प्रस्तुत करके अपने नाम पड़ी अनक्लेम्ड जमा राशि उसी बैंक शाखा से वापस ले सकते है।
बैठक में कृषि, बागवानी, मत्स्यपालन, नाबार्ड तथा अन्य विभागों के अधिकारियों सहित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, चंडीगढ़ से अलोक रंजन एल.डी.ओ., बैंकों के जिला प्रतिनिधि, यूको बैंक जोनल ऑफिस से श्रेया, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल सेंटर, रूडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर के निदेशक संजीव चौहान आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

जीते जी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है

कल्याण केसरी न्यूज़, चण्डीगढ़ , 26 दिसंबर 2025: संसार में यह आम धारणा है कि …