मुकाबले की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग क्लास शुरुआत फरवरी से

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 14 जनवरी 2026: डिप्टी डायरेक्टर जिला रोज़गार उत्पत्ति एवं कौशल ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में, फरवरी 2026 से ग्रेजुएशन योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए कोचिंग क्लास शुरू की जा रही हैं। इन कोचिंग क्लास में स्टूडेंट्स को बैंक PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)/SSC इनकम टैक्स एंड एक्साइज इंस्पेक्टर के पदों के लिए होने वाले फेस-टू-फेस परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह कोचिंग लड़कियों के लिए बिल्कुल फ्री होगी और लड़कों से भी बहुत कम फीस ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग क्लास में एडमिशन टेस्ट के आधार पर होगा। यह क्लास जालंधर के अंबेडकर भवन में होंगी। कोचिंग क्लास में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार गूगल लिंक https://forms.gle/4qz2XMLDVZnqZj4A8 पर अप्लाई कर सकते है।
नीलम महे ने छात्रों से अपील की कि वे इन कोचिंग क्लास के लिए ज़्यादा से ज़्यादा रजिस्टर करें ताकि वे भविष्य में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की ठीक से तैयारी कर सकें और अपनी मनचाही नौकरी पा सकें।
इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, एप्लिकेंट डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट एंड बिज़नेस ब्यूरो, रूम नंबर 313, 3rd फ्लोर, जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स, लाडोवाली रोड, जालंधर में संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क कर सकते हैं।

Check Also

विधायक डॉ गुप्ता की धर्मपत्नी के निधन पर कैबिनेट मंत्रियों, डीसी, सीपी, चेयरमैन व अन्यों ने विधायक के घर पहुंच कर किया शोक व्यक्त

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 15 जनवरी 2026: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र अमृतसर से विधायक डॉ अजय …