अमृतसर : विधान सभा हल्का कन्द्रीय में रूप नगर मंदिर में होलियों के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विराट अधिातामिक समेलन स्वामी महंत अतमजोयती गिरी और स्वामी महंत आत्मप्रकाश नन्द गिरी जी की और से अपने गुरु माहा मंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी के द्वारा चलाई फूलों की होली की प्रथा को कायम रखने के लिए करवाया गया । जिसमें पार्षद विकास सोनी और पार्षद रीना चोपड़ा और युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा विशेष तोर वहाँ पहुंचे और फूलों के साथ होली खेली ।इस समेलन में अमृतसर , मुम्बई ,दिल्ली हरिदवार और दीना नगर से महंतो ने शिरकत की और लोगों में अपना ज्ञान बांटा । इस अवसर पर सोनी ने बोलते हुए आई हुई संगत को बधाई दी ! इस मोके पर सभा की और से विकास सोनीरीना चोपड़ा और परमजीत चोपड़ा को समानित भी किया गया । इस अवसर पर रवि कांत ,शिव कुमार ,प्रिंसपाल् सिंह ,दिलबाग प्रधान ,मिंटू ,तिरलोक सिंह ,चरणजीत सिंह आधी उनके साथ थे ।
रूप नगर मंदिर में होलियों के उपलक्ष्य में अधिातामिक समेलन
अमृतसर : विधान सभा हल्का कन्द्रीय में रूप नगर मंदिर में होलियों के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विराट अधिातामिक समेलन स्वामी महंत अतमजोयती गिरी और स्वामी महंत आत्मप्रकाश नन्द गिरी जी की और से अपने गुरु माहा मंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी के द्वारा चलाई फूलों की होली की प्रथा को कायम रखने के लिए करवाया गया । जिसमें पार्षद विकास सोनी और पार्षद रीना चोपड़ा और युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा विशेष तोर वहाँ पहुंचे और फूलों के साथ होली खेली ।इस समेलन में अमृतसर , मुम्बई ,दिल्ली हरिदवार और दीना नगर से महंतो ने शिरकत की और लोगों में अपना ज्ञान बांटा । इस अवसर पर सोनी ने बोलते हुए आई हुई संगत को बधाई दी ! इस मोके पर सभा की और से विकास सोनीरीना चोपड़ा और परमजीत चोपड़ा को समानित भी किया गया । इस अवसर पर रवि कांत ,शिव कुमार ,प्रिंसपाल् सिंह ,दिलबाग प्रधान ,मिंटू ,तिरलोक सिंह ,चरणजीत सिंह आधी उनके साथ थे ।