
अमृतसर : मसीही भाईचारे की ओर से 10वां वार्षिक समारोह सतनाम नगर स्थित चर्च में वार्ड नंबर 70 में करवाया गया। इस अवसर पर युवा नेता व पार्षद विकास सोनी मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मसीही भाईचारे द्वारा समाज हित में
किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। विकास सोनी ने कहा कि मसीही भाईचारा समाज में समानता लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना, मेडिकल कैंप लगाना व गरीब बच्चों के शिक्षा
का खर्च उठाने में यह भाईचारा पूरी निष्ठा से काम कर रहा है।
इस अवसर पर मसीही भाईचारे की ओर से विकास सोनी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद गुरदीप पहलवान ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,निर्मल सिंह निम्मा ,अशोक सिंह लद्दर ,कुलदीप सिंह ठेकदार ,बलविंदर सिंह चौधर ,गुरमेज समरा ,रंजीत सिंह राणा ,राजीव छाबड़ा अधि उनके साथ थे !
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र