अमृतसर : वार्ड नंबर 68 के पार्षद ताहिर शाह की अध्यक्षता में भद्रकाली मंदिर के नजदीक आज एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद विकास सोनी शामिल हुए। विकास सोनी ने इलाके के लोगों की समस्याएं सुनीं और इलाके का दौरा भी किया। इस अवसर पर इलाका निवासियों ने मांग की कि माता भद्रकाली मंदिर के सामने स्थित ग्राउंड में पार्क बनाया जाए। मंदिर तक पहुंचने के लिए जिस रास्ते का प्रयोग किया जाता है वह कच्चा है, उसे पक्का करवाया जाए। प्राचीन मंदिर होने के नाते यहाँ हर साल यहां मां भगवती का मेला धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें लाखो की तादाद में श्रद्धालु माथा टेकने यहाँ आते है ।
सड़क कच्ची होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मां भद्रकाली ग्राउंड में खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए झूले ,फौवारे और अन्य चींजे लगायी जायंगी तथा मंदिर परिसर तक जाने वाले रास्ते में सीसी फ्लोरिंग से सड़क का निर्माण होगा । विकास सोनी ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सोनी जी के ध्यान में ये मुश्किलें लाई जाएंगी और इलाका निवासियों की यह मांग पूरी करवाई जाएगी । । विकास सोनी ने कहा कि वार्ड नंबर 68 की हर गली का विकास करवाया जाएगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा ,सलीम शाह ,बब्बू पहलवान ,डॉ मनीष ,करनैल सिंह ,पवन कुमार ,भोला प्रधान ,राजा प्रधान ,शेरा ,शोभित बब्बर ,मुनीश रोम्पी अधि उनके साथ थे ।