जालन्धर : भारत और इजराइली के सांझे सहयोग से करतारपुर में बागबानी विभाग की तरफ से स्थापित किये गए सैंटर आफ ऐकसेलैंस फार वैजीटेबलज़ आज इजरायल सरकार के सब्जी विशेषज्ञ श्री ओमर जैडर और श्रीमती लिराज रिवका मिजराही (माशव असिस्टेंट) अंबैसी आफ इजराइल की तरफ से दौरा किया गया।
इस अवसर पर बागबानी विभाग के डायरैटर डा. पुशपिन्दर सिंह औलख ने बताया कि इस सैंटर में इजराइली तकनीक को किसानों के लिए प्रदर्शित की गई हैं जिनको देख कर किसानों की तरफ से सब्जियों की सुरक्षित खेती को अपनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि स4िजयों की सुरक्षित खेती के लिए यह सैंटर किसानों के लिए विकसित किया गया है ।
इस अवसर पर इजरायल सरकार के सब्जी विशेषज्ञों श्री ओमर जैडर और श्रीमती लिराज रिवका मिजराही (माशव असिस्टेंट) अंबैसी आफ इजराइल की तरफ से खेती को एक लाभदायक धंधा बनाने के साथ साथ किसानों को नवीनतम तकनीकों से समय का साथी बनाने के लिए इस सैंटर की तरफ से किये जा रहे यत्नों की सरहाना की गई और इस सैंटर को अन्य बढिय़ा नवीनतम तकनीकों के साथ लैस करने के लिए पूर्ण विश्वास दिलाया गया है ।