अमृतसर : संत समाज के नेताओं ने श्री अकाल तख़्त साहब की तरफ से जारी नानकशाही कैलंडर के उलट गुरमति ज्ञान मिशनरी कालेज लुधियाना की तरफ से मनघड़त तरीको साथ संगरांद और गुरपर्व की तरीकें उलीक कर जारी किये कैलंडर का सख़्त नोटिस लिया है।
समूह गुरू नानक नाम लेवा संगतें को शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से तैयार किये गए उक्त नानकशाही कैलंडर अनुसार ही गुरपर्व और ओर ऐतिहासिक दिहाड़े मनाने की हिदायत की गई। संत समाज के नेताओं ने कहा कि संगरांद एक कुदरती बरताव है जिस को कोई भी पके तौर पर तय नहीं कर सकता परन्तु उक्त मिशनरी कालेज की तरफ से मनघड़त तरीकें मान वालों”हमरा झगड़ा रहा न कोऊ।। पंडित मूल्यों छाडे दोउ”के नाम पर कैलंडर जारी करके सीख पंथ में दुबिधा पहनने की कोशिश की जा रही है।उन कहा कि गुर इतिहास और सीख इतिहास को शकी बनाने के इलावा पंथक एकता को गिराने वाली ऐसी पंथ दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही प्रति कौम को सचेत होने की ज़रूरत है। उन मिशनरी कालेज के नेताओं को चेतावनी दी और सीख पंथ में दुविधा पहनने की कोशिश न करन के लिए कहा। उन कहा कि संत समाज श्री अकाल तख़्त साहब को समर्पित है और पंथ के और ज्यादा हितों के लिए श्री अकाल तख़्त साहब से सरबसंमती के साथ लागू किये गए कैलंडर पर दृढ़ता के साथ पहरा देने के लिए वचनबद्ध है। उन समूह सीख संगतें को श्री अकाल तख़्त साहब से जारी नानकशाही कैलंडर मुताबिक गुरपर्व और ओर ऐतिहासिक दिहाड़े मनाने की अपील की है।