अमृतसर : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सोनी ने आज वार्ड नंबर 49 व 50 में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। विधायक सोनी ने इन दोनों वार्डों में सड़क, सीवरेज का काम कर रहे ठेकेदारों को निर्देश दिए कि यह सारा काम निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
इस दौरान विधायक सोनी ने लोगों से मुलाकात की और उनकी मुश्किलें सुनीं। लोगों ने विधायक सोनी ने कहा कि पिछले दस सालों में अकाली भाजपा सरकार के शासनकाल में वार्ड नंबर 49 व 50 में विकास कार्य नहीं हुए। विधायक सोनी ने कहा कि इन दोनों वार्डों को नया रूप दिया जा रहा है। लोगों को साफ पानी, सड़कें, स्ट्रीट लाइट व बढ़िया सीवरेज व्यवस्था दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इन दोनों वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का लगातार जायजा लें। साथ ही लोगों की मुश्किलों का पहल के आधार पर हल करवाया जाए। विधायक सोनी ने कहा कि दोनों वार्डों में जल्द ही पेंशन कैंप लगाया जा रहा है, जहां जरूरतमंद लोगों के पेंशन फॉर्म भरवाकर पंजाब सरकार द्वारा जारी की जा रही पेंशन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कैंप भी लगेंगे, जिसमें लोगों का फ्री उपचार होगा व दवाएं भी दी जाएंगी। इस अवसर पर पार्षद गुरदीप पहलवान , सुनील कोंटी , मनजीत सिंह बोब्बी , भानु , हरपाल सिंह , विजय कुमार , तरसेम कुमार ,कविता ,सुनिता रानी ,आधी उनके साथ थे ।