अमृतसर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी गलती मानकर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब स. बिक्रम सिंह मजीठिया से माफ़ी मांगने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल ने खुद ही अपनी गलती मानकर उनके द्वारा चुनाव में किए गए बिक्रम सिंह मजीठिया के विरोध में दुष्प्रचार पर माफी मांगी है उसके बारे में उनकी पार्टी के ही साथी कुमार विश्वास ने बहुत खूब कहा है कि ‘एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें, जो खुद थूंक कर चाटने में माहिर है’, उन्होंने कहा कि इससे ऊपर अब और कुछ कहा नहीं जा सकता । घटिया राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल हमेशा ही थूक कर चाटते हैं ।
जोशी ने कहा कि वह आदमी कितना ज्यादा प्रताड़ित होता है जिस पर नाजायज इतना घिनौना आरोप लगता है कि वह नशे बेचता है और वह भी इतना खानदानी व्यक्ति और सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री हो उस पर बिना किसी सबूत के बेवजह इल्जाम लगा देना कि वह चिट्टा बेचता है । उन्होंने कहा कि इससे पहले एक अखबार ने भी विक्रम सिंह मजीठिया से इसी संबंध में माफी मांगी थी और आज अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखती रूप में उनसे माफी मांगी गई है जिससे आज सबके सामने सच उजागर हो गया है और आखिर सच्चाई की जीत हुई है । उन्होंने कहा कि सच्चाई प्रताड़ित हो सकती है पर पराजित नहीं हो सकती ।
जोशी ने कहा कि उस परिवार पर क्या बीतती होगी जिसके सदस्य पर इतना घिनौना आरोप बेवजह लगता है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को ऐसी गंदी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए कि बिना किसी वजह के सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए किसी पर झूठे इल्जाम नहीं लगाना चाहिए, बल्कि लोगों के बीच सच के आधार पर जाना चाहिए और जो सरकार की नाकामियां हैं उन्हें जनता को बताना चाहिए न की किसी के ऊपर निजी झूठे और बेबुनियाद इल्जाम लगाने चाहिए । अन्यथा आखिर में सच्चाई सामने आ ही जाती है और यही खामियाजा भुगतना पड़ेगा जो आज अरविंद केजरीवाल भुगत रहे हैं ।
जोशी ने कहा कि यह भी पता चला है कि भगवंत मान ने अपने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा कि अब बहुत जल्द ही और अन्य पार्टी अधिकारी भी इस्तीफा देंगे क्योंकि थूक कर चाटने वाले और सत्ता के लालच के लिए झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने वाले व्यक्ति के साथ कोई भी खड़ा नहीं होता । उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा दिल्ली में भी पूरे सिस्टम का तमाशा बनाकर रखा गया और साथ ही ब्यूरोक्रेट्स जिनमें की चीफ सेक्रेटरी तक को भी पहले धमकाना और बाद में उसके साथ मारपीट करना जैसी हरकतें बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं जिससे कि इनकी घटिया सोच से अब पर्दा उठ चुका है और इनकी सच्चाई लोगों के सामने उजागर हो गई है । आज लोग इनको वोट देकर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।