अमृतसर : विधान सभा हल्का केंद्रयी में पड़ते गांव थान्दा में सरपंच गुरविंदर सिंह गोरा की रहनुमाई में कनक वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान अमृतसर लोक सभा युथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी विशेष तोर पर वहां पहुंचे । पार्षद सोनी ने नीले कार्ड धारको को पंजाब सरकार द्वारा 2 रुपए किलो वाली कनक वितरित करने की शुरवात करवाई । पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की महाराजा कप्तान अमरिंदर सिंह जी द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए चलाई गयी हर योजना का लाभ जरुरतमंदो को ही मिलेगा चाहे वो कनक हो बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन ,शगन स्कीम जो भी योजना हो । सोनी ने कहा की जल्द ही इस गांव में पेंशन कैंप का आयोजन भी किय जाएगा जिसमें लोग अपने फार्म भरकर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे । इस मौके पर सरपंच गोरा की और से पार्षद विकास सोनी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया । इस दौरान पूर्व सरपंच बलबीर सिंह ,लखविंदर सिंह ,राजेश लाली ,शोभित बब्बर ,मुख्यतार सिंह कुलदीप सिंह ,बचन सिंह ,अधि उनके साथ थे ।
Check Also
चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन
आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …