खुशहाली के रखवालों ने पाँच महीनो में सरकार को 60 हजार फीडबैक दी- शेरगिल


जालन्धर
: पंजाब के मुख्यमंत्री  के वरिष्ठ सलाहकार लैफ जनरल ( सेवामुक्त ) टी.एस.शेरगिल ने आज कहा कि पंजाब भर में खुशहाली के रखवालों ने सरकार के अलग- अलग विभागों के बारे पिछले पाँच महीनों में 60 हजार फीडबैक दी है ।
आज यहाँ खुशहाली के रखवाले स्कीम का जायजा लेते समय वजरा सैनिक संस्था में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवंबर 2017 में शुरू इस स्कीम के बहुत ही सार्थक नतीजे नजर आ रहे है। उन्होनें कहा कि जालन्धर जिले में इन फीडबैकों के आधार पर 36 फीसदी मामले हल हो चुके है । उन्होनें कहा कि खुशहाली के रखवालों ने जालन्धर जिले में 6500 फीडबैक अलग-अलग सराकरी विभागों के बारे में दी थी ।

उन्होनें कहा कि खुशहाली के रखवाले सरकार की आँखे और कान है और इस अभियान में हमें अधिक से अधिक औरतों और युवाओं की भागीदारी विश्वसनीय बनानी चाहिए । उन्होनें कहा कि इससे जिले में समाजिक क्रांति आएगी जो पंजाब को प्रमुख राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाएगी । उन्होनें कहा कि इस स्कीम का उदेश्य आम लोगों तक इसका लाभ पहुँचाना है ।
उन्होनें कहा कि खुशहाली के रखवाले किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं है, परंतु इसका उदेशय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पंजाब को खुशहाल और प्रमुख राज्य बनाने का सपना साकार करना है ,उन्होनें खुशहाली के रखवालों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की गुटबाजी से उपर उठ कर ठीक और निष्पक्ष रिपोर्ट सरकारी प्रोजैकटो के बारे में पेश करे ।
इससे पहले आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए जिलाधीश जालन्धर श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने आशा व्यक्त की कि पंजाब के मु2यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस प्रौजै1ट से राज्य में बढिया प्रशासन की क्रांति आएगी । उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन इस काम को पूरा करने के लिए पूरी तरफ प्रतिबद्ध है, साथ ही उन्होनें सीएम के सीनीयर सलाहकार की तरफ से दिखाई जा रही विशेष रूचि की प्रशंसा की ।

इससे पहले जिला पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने खुशहाली के रखवालों की तरफ से राज्य के विरास में दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा की ।

इस अवसर पर खुशहाली के रखवाले स्कीम के उप चेयरमैन मेजर जनरल , पी एस पवार, सहायक कमिशनर दीपक भाटिया , खुशहाली के रखवाले जालन्धर के इंचाज मेजर जनरल एस एस पवार , कर्नल मंदीप सिंह , लैफ कर्नल बलबीर सिंह, विजय कुमार और वचन सिंह भी मौजूद थे ।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *