विधायक सोनी ने वार्ड नंबर 50 में नए ट्यूवेल का शुभारंभ किया


अमृतसर : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 50 में आज एक समारोह कांग्रेस नेता सुनील कुमार कौंटी की अध्यक्षता में करवाया गया। इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विधायक सोनी ने कटरा मोती में नए ट्यूवेल का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी लंबे समय से यह मांग थी कि ट्यूवबेल स्थापित किया जाए, ताकि पानी की आपूर्ति लगातार जारी रहे। उन्होंने यह मांग पूरी करवा दी है। वार्ड नंबर 50 में विकास कायों के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। ये प्रोजेक्ट जल्दी पूरे हो जाएंगे।

इसके बाद यह वार्ड की लुक बदल जाएगी। इस अवसर पर इलाका निवासियों की ओर से विधायक सोनी को सम्मानित भी किया गया और इस कार्य के लिए उनका धन्यवाद भी किया । इस अवसर पर रमन बाबा ,सुरजीत कुमार पप्पा , जसविंदर सिंह जज,राजू प्रधान,सुनील पोद्दार ,तनिश तलवार ,पंकज महाजन ,कर्ण भंडारी ,विवेक शर्मा ,शोभा प्रधान अधि उनके साथ थे !

Check Also

अतिरिक्त उपायुक्त ने सेवाओं में देरी के लिए परिवहन विभाग पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 18 अप्रैल 2025:पंजाब पारदर्शिता एवं जवाबदेही अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *