जालन्धर : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से भारत रत्न डा.बी.आर.अम्बेदकर समागम के दौरान समाज के कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए कजऱ् राहत योजना की शुरूआत की जायेगी। जिलाधीश जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर श्री परवीन कुमार सिन्हा ने आज राज्य स्तरीय समागम की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए कहा कि मुख्य मंत्री की तरफ से पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वितीय निगम, पंजाब पिछड़ीं श्रेणियां,भूमि विकास पर वितीय निगम के पास से लिए गए कर्जों को माफ करने संबन्धित सर्टीफिकेटों की बाँट की जायेगी। समागम के दौरान उपरोक्त दोनों संस्थानों से लिए गए ५०,००० रुपए तक दे कजऱ् को माफ किया जायेगा। उन्होने बताया कि डेवीएट में होने वाले समागम के दौरान दोआबा क्षेत्र के लाभपात्रियों को इस योजना के अंतर्गत सर्टीफिकेट वितरण किये जाएंगे।
कजऱ् राहत के लिए कट आफ डेट ३१ मार्च २०१७ रखी गई थी जिस के आधार पर 4याज निर्धारित होगा और कजऱ् राहत वाले सर्टीफिकेटों में ५०,००० रुपए तक कजऱ् माफी शामिल है। उन्होने बताया कि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास पर वित निगम की तरफ से जहाँ अनुसूचित जाति से सबंधित व्यक्तियों को आसान ब्याज दरों पर कजऱ् देता है जबकि पंजाब पिछड़ी श्रेणियों, भूमि गम की तरफ से पिछडी श्रेणियों से सबंधित व्यक्तियों को कजऱ् उपलब्ध और पुलिस कमिशनर ने यह भी कहा कि समागम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से उचित प्रबंध किये गए हैं। इस अवसर पर अतिरि1त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, डी.सी.पी.गुरमीत सिंह, अतिरित डिप्टी कमिश्नर पुलिस मनदीप सिंह, एस.डी.एम.राजीव वर्मा, ए.सी.पी.अश्विन गोयल और एन.एस.माहल उपस्थित थे।