शाहकोट (जालंधर) : उप मंडल मैजिस्ट्रेट-कम-रिटर्निंग अधिकारी शाहकोट श्री जगजीत सिंह ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि शाहकोट उप चुनाव के मद्देनजऱ चुनाव आचार संहिता की पूरी तरह पालना करें।
शाहकोट में राजनैतिक पार्टियों के सदस्यों से बैठक के दौरान एस.डी.एम ने कहा कि जिला प्रसाशन इस उप चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए वचनबध है उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता पूरी तरह से लागू किया जायेगा और इस की किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी।
सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आचार संहिता को पूरी लगन से पालना करने की अपील करते हुए उन्होंने राजनैतिक पार्टियाँ को उप चुनाव के मद्देनजऱ चुनाव कमिशन के आये निर्देशों से भी जानकार करवाया। साथ ही उन्होंने राजनैतिक पार्टियाँ को चुनाव रैलियाँ, नक्कड़ मीटिंग और प्रचार के लिए जरुरी वाहनों के स6बन्ध में दीं जाने वाली अनुमोदन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिलाधीश श्री वरिन्दर कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह चुनाव पूरी अमन एव शांती से पूर्ण करने को वचनबद्ध हैं।
इस अवसर पर अन्यों के अतिरि1त सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनदीप सिंह मान और अन्य भी उपस्थित थे।