अमृतसर : विधानसभा सेंट्रल हलके में कांग्रेसी नेता रमन तलवार के घर में कार्यक्रम कराया गया जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर शिक्षा और पर्यावरण मंत्री ओ.पी.सोनी उपस्तिथ हुए। इस दौरान पंजाबी कल्चरल कार्यक्र भी कराया गया । सोनी के कैबिनेट मंत्री बनने की ख़ुशी में केक काटा गया । सोनी ने कहा के पंजाब सरकार और हाईकमान ने जो मान बक्शा है उसका वह धन्यवाद करते हैं । सोनी को सीनियर कांग्रेसी नेता रमन तलवार ने किरपान और सिरोपा भेट करके सन्मानित किया । सोनी ने शिक्षा को हर नागरिक का हक़ बताया ।
सोनी ने कहा की सरकारी स्कूलों के ढांचे को आधुनिक बनाया जायेगा जिस से हर वर्ग के विधार्थी लाभ प्रपात का सकें । सोनी ने बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए जल्द ही नई पॉलिसी लेन की बात की। इस मोके पर पार्षद विकास सोनी , अरुण कुमार पप्पल , पार्षद गुरदीप पहलवान, इक़बालम सिंह शायरी, गुरदेव सिंह दारा,विक्की दत्ता, परमजीत चोपड़ा, सुनील कोंटी, राजू किंग, विशाल गिल , कपिल महाजन, , अशोक सिंह लद्दर, मैडम दिव्या खिंदड़ी , अजय धवन, विशाल विज, हरीश राजा, तनिश तलवार, आर्यन तलवार, राहुल, दुष्यंत व् अन्य लोग उपसतिथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र