जालन्धर : जिला चुनाव अधिकारी-कम-जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने 28 मई को होने वाली शाहकोट उप चुनाव के लिए सरकारी पोलीटैकनिक कालेज फार वूमैन लाडोवाली रोड में ई.वी.एमज़ मशीनों का जायजा लिया गया।
जिलाधीश ने अतिरि1त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह और अन्य आधिकारियों के साथ मिल कर ई.वी.एमज़ मशीनों को तैयार किये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। भारतीय चुनाव कमिश्न ने तैनात विशेषज्ञों की तरफ से 500 वैलट यूनिट 500 कंट्रोल यूनिट और 310 वी.वी.पैट मशीनों की सूक्ष्मता से जांच की गई। इस अवसर पर कांग्रेस, श्रोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और अन्य राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिलाधीश ने बताया कि शाहकोट उप चुनाव के लिए 236 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
उन्होने यह भी कहा कि प्रशासन की तरफ से उप चुनाव को शांतमयी और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं। उन्होने मशीनों को तैयार कर रहे इंजीनियरिंग शाखा के आधिकारियों को निर्देश दिये की वो मशीनों को मतदान से कुछ दिन पहले ही तैयार कर लिया जाये।