अमृतसर : एजुकेशनल फिल्मो में अपना नाम बनाने वाले ‘राय मूवीज’ के प्रोडूसर नरिंदर राय की और से अपनी पंजाबी शॉर्ट फिल्म ‘ कातिल कौन ‘ का प्रीमियर शो कैम्ब्रिज स्कूल में करवाया गया । समारोह की प्रधानगी सुमित्र राय द्वारा की गयी । कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी मुख्या मेहमान के तोर पर शमिल हुए । मंत्री सोनी ने शमा रोशन क्र कार्यक्रम की शुरवात की । इस अवसर पर मंत्री सोनी ने कहा की एजुकेशनल फिल्मे व दस्तावेजी फिल्मे ज्ञान के साथ साथ अच्छा जीवन व्तीत करने का सन्देश देती है । उन्होंने कहा की हाल ही में ऐसी कई फिल्मे बनाई गई है जिनसे भारतीय संस्कृति और इतिहास के बारे में आज की पीढ़ी को ज्ञान प्राप्त हुआ है । श्री राय की पीठ थपथपाते हुए कहा मंत्री सोनी ने कहा की जो फिल्म या प्रस्तुति आपके द्वारा पेश की गयी है वो समाज में एक अच्छा सन्देश देती है जिसके आप बधाई के पात्र है । इस मौके पर गोबिंद राय ,गुरपाल सिंह राय,सुकजिंदर राय ,रीना कुंद्रा ,पूर्णिमा राय ,अनिल दत्ता ,अधि शामिल हुए ।
Check Also
चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन
आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …