अमृतसर : युथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद विकास सोनी ने अपनी वार्ड में पड़ते इलाके फ़तेह सिंह कॉलोनी का दौरा किया और लोगो से मिले । इस अवसर पर उन्होंने लोगों की मुश्किलें सुनीं और समाधान कराने के लिए नगर निगम अधिकारियों से बात की। इस अवसर पर विकास सोनी ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। विकास सोनी ने कहा कि पिछली अकाली—भाजपा सरकार ने लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई। जनता परेशान होती रही, पर अकाली—भाजपा नेताओं ने उनकी सुध तक नहीं ली।
विकास सोनी ने कहा कि वार्ड नंबर 70 का हर क्षेत्र और हर गली में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कोई भी गली विकास से वंचित नहीं रहेगी। सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइटों व शुद्ध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वह दिन रात काम कर रहे हैं। इसके बाद पार्षद विकास सोनी ने गली नो 20 में चल रहे काम का जायज़ा लिया और ठेकेदार को जल्द से जल्द काम को पूरा करने को कहा ! इस अवसर पर परमजीत सिंह बत्रा ,सोनू ढींगरा ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,रंजीत सिंह राणा ,कमल पहलवान ,प्रवेश गुलाटी ,मंगल दास ,शोभित बब्बर ,शिन्धु प्रधान अधि उनके साथ थे ।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र