वीर नारियां समाज के लिए है जिंदा देवियो समान :- सांपला

 होशियारपुर :- देश की रक्षा करने वाले शहीदों के परिवारों को अपना सब कुछ देने वाली वीर स्त्रियां आज के समय में जीवित देवियों से कम नहीं है समाज  अगर इन देवियों से आशीर्वाद प्राप्त कर ले तो उसे जीवन मे हर सुख प्राप्त होगा उपरोक्त शब्द केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री विजय सांपला ने जंग के दौरान हुए शहीदों की विधवाओं को सम्मानित करते हुए कहीं सांपला ने कहा और आज देश के हर कोने में अगर भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं तो उसमें इन विधवाओं के सुहाग का बड़ा योगदान है उन्होंने कहा देश की खातिर केवल एक जान कुर्बान नहीं हुई बल्कि एक जान जाने से पूरा परिवार देश के नाम लग गया सांपला ने इन वीर नारियों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि वह उस सरकार के मंत्री हैं जिस सरकार ने सैनिकों का दर्द समझा है उन्होंने कहा सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को जो आज गर्व महसूस हो रहा है की की अगर सामने से दुश्मन बार करता है तो देश की सरकार और देशवासी सैनिकों के साथ तन मन धन से खड़े हैं उन्होंने कहा सैनिक को यह भी चिंता थी कि हम बाहर से तो देश की रक्षा करते हैं किसी भी तरफ से देश को नुकसान पहुंचाने की साजिशें कामयाब ना हो जाएं सांपला ने कहा आज हर भारतीय गर्व से कह सकता है कि देश में एक इमानदार देशभक्त सरकार कार्य कर रहे हैं जिसकी प्राथमिकता केवल भारत को विश्व गुरु बनाना है ।

इस मौके पर जूथ वेलफेयर बोर्ड़ चेयरमैन संजीव तलवाड़, कैप्टन दिलबाग सिंह कैप्टन दविंदर सिंह, सूबेदार मेजर कुँवन्त राय , कैप्टन युवराज सिंह, सुखजीत कौर साहि एक्स एम एल ए , नीति तलवाड़ सेक्टरी महिला मोर्चा पंजाब ।इस अवसर पर , डॉक्टर ध्रुव अध्यक्ष नगर पंचायत तलवाड़ा, पूर्व विधायक व  इंचार्ज बीबी सुखजीत कौर साही,   संदीप मिन्हास जिला प्रधान मुकेरिया , हरसिमरत साही अध्यक्ष नगर कॉन्सल प्लानिंग बोर्ड के पूरब चेयरमैन जवाहर लाल खुराना  दसूहा ,  सुरिंदर कौर, पार्षदनीति तलवाड़ संजीव तलवाड़, डॉ सुभाष, डी एस पी रविन्द्र शर्मा, एस पी डी हरप्रीत मंडेर, ए डी सी (विकास)  मुकेरिया हरवीर सिंह, एस डी ओ तरसेम लाल, एक्स सी एन तरसेम लाल, एक्स सी एन पवन कुमार पी डब्लू डी मुकेरिया ,जी एस पी गुरबचन सिंह, आर पी सिंह तलवाड़ा, अमरजीत गिल वाटर सप्लाई, बी डी ओ युध्वीर सिंह, सुरिंदर पाल कौर सैनी  के अलावा अन्य मोजूद थे ।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *