आदमपुर ऐयरपोर्ट सांपला की बड़ी उपलब्धि: चरणजीत चन्नी

आदमपुर : आदमपुर से आम जनता के लिय हवाई सेवा शुरू करवाने पर आज केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विजय सांपला को सी.टी. यूनिवर्सिटी के एम. डी. श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया।

श्री चन्नी ने कहा कि दोआबा क्षेत्र के लोगो की पिछले 25 साल से आदमपुर में एयरपोर्ट बनाने की मांग चली आ रही थी। परन्तु  इस मे किसी को कामयाबी नही मिली। पिछले वर्ष ऐयरपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी जनता ने सांपला के कंधे पर डालते हुए उनके समक्ष यह मांग रखी। आज हमे गर्व है कि सांपला ने पूरे तन मन से इस कार्य के लिए मेहनत करते हुए इतने कम समय में दोआबा को ऐयरपोर्ट दे दिया। चन्नी ने कहा कि जनता सांपला के इस कार्य से इतनी खुश हैं कि आदमपुर से चलने वाले जहाज को समप्ले वाला जहाज कहने लगी है। चन्नी ने कहा कि दोआबा की इस बड़ी उपलब्धि के लिए दोआबा की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड्डयन मंत्री अशोक गजपति,उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हाऔर केन्द्रीय राज्यमंत्री, पंजाब की शान श्री विजय सांपला की आभारी है।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *