अमृतसर : शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी के रानी का बाग स्थित आवास पर प्रिंसिपल जगजीत सिंह नागपाल सेवामुक्त द्वारा स्रोत आधारित पुस्तक गुरु तेग बहादुर शहादत नामा तथा गुरु तेग बहादुर मैचलेस मारटाइर ऑफ फेथ भेंट की गई। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा की सर्व लोक प्रिय हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 11 नवंबर 1675 ईसवी को दिल्ली में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उस समय अपनी बेमिसाल महान कुर्बानी दी थी जब समय के बादशाह हिंदुस्तान को एक निरोल मुसलमान बनाने की नियत से हिंदुओं को मुसलमान धर्म कबूल करवाने के लिए तलवार से जबर कर रहा था। यदि गुरु जी ने उस समय अपने शीश की कुर्बानी ना दे दी होती तो शायद हम आज अपनी संस्कृति, प्राचीन पहचान व धर्म के साथ नहीं रह सकते थे। आज समय की जरूरत है कि हम अपने शहीदी विरसे को याद रखें तथा इसकी रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें। सोनी ने श्री नागपाल द्वारा लिखी पुस्तक में गुरु जी की शहीदी की विलक्षणता व गुरु जी की स्रोत आधारित सही शहीदी गदर की जानकारी देने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी ,ऋषि राज , राजेश प्रभाकर, अशोक, गुरदीप सिंह, जज, हिम्मत सिंह आदि उपस्थित थे।
Check Also
‘युद्ध नशे के विरुद्ध’: कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चलाया विशेष अभियान, 16 गिरफ्तार
46 ग्राम हेरोइन समेत 61 नशीली गोलियां बरामद, कार और मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कल्याण केसरी …