अमृतसर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव चड्ढा मोनू ने रानी का बाग स्थित माता लाल देवी भवन में माथा टेका । चड्ढा ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे और पंजाब में हर बूथ पर 10 युवाओं की टोलियां बनाई जाएंगी. 2019 कि लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मोर्चा तैयार बर तैयार है। इस अवसर पर उनके साथ डायरेक्टर पंजाब चन्द्र शेखर शर्मा, पूर्व पार्षद राकेश वैध, जिला उपाध्यक्ष डॉ राम चावला, पूर्व उप चेयरमैन मनडी बोर्ड सरबजीत सिंह शनटी, पूर्व मोर्चा प्रदान लाविनदर बन्टी, अनुज बनडारी, सुमित सेठ, गगनदीप सिंह बेदी, अमन शर्मा, आदि कार्यकर्ता हाजिर थे ।
Check Also
ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …