चंडीगढ़ : अकाली दल की महिला विंग कानूनी सलाहकार (राष्ट्रीय) प्रेस के साथ वार्तालाब में टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारों की कानूनिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि सृष्टि , में प्राणियों के जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण बनाया जाए । यह पवित्र भूमि हमारे प्रमातमा की देन है हमें इसे स्वच व सुंदर बनाना चाहिए ना की उससे दूषित करना चाहिए । सरकार, को पानी में ज़हर, हवा में परदूषण , मिटी में ज़हर डालने वालों को माफ़ नई करना चाहिये । कैप्टन सरकार को दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उनके खिलाफ जाँच कर उन लोगों को सख़्त से सख़्त सज़ा देनी चाहिए जिनकी वजह से पंजाब की पवित्र भूमि दूषित हो रही है अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो लोगों के पास मतदान का अधिकार है जिसके साथ एसे लोकतंत्र को जड़ से निकाल देने में समय नहीं लगेंगे ।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र