Breaking News

मशीनों की लदाई-उतराई के दौरान पारदर्शिता लाने के लिए किया जायेगा प्रयास

जालन्धर : शाहकोट उप-चुनाव में वोट पडने के उपरांत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को शाहकोट से जालन्धर स्थित गिनती केंद्र में लाने के लिए जिला प्रशासन उम्मीदवारो  की सुविधा के लिए एक विशेष बस का प्रबंध करेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि यह बस शाहकोट के प4िलक हाई स्कूल में स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर खड़ी होगी। उन्होने कहा कि वोटों पडऩे के उपरांत पोलिंग स्टाफ की तरफ से यह मशीनों स्ट्रांग रूम में जमा करवाई जाएंगी। जहाँ से सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की कड़ी निगरानी मे यह जालंधर में स्थित गिनती केंद्र में लाई जाएंगी।

उन्होने आग बताया कहा कि ५० के करीब सीमा सुरक्षा बल के जवान पंजाब पुलिस और पीएपी के जवानों के साथ तैनात किये जाएंगे जिससे यह मशीनों सही ढंग से जालंधर में स्थित गिनती केंद्र में पहुँचाई जा सकें। उन्होने कहा कि इस काम को पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के लिए इस बस में उ6मीदवारों को गिनती केंद्र तक ले जाया जायेगा यदि वे चाहेंग तो उन के सामने गिनती केंद्र में मशीनें जमां करवाई जाएंगी।

उन्होने कहा कि गिनती केंद्र की सुरक्षा के लिए दोहरी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। उन्होने कहा कि जहाँ एक तरफ इन मशीनों की चौकीदारी के लिए सीमा सुरक्षा बल को तैनात किया गया है वहां साथ-ही-साथ इन मशीनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाऐ जाएंगे।

Check Also

पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का रहा शानदार उत्सव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 अप्रैल 2025:पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *