जिलाधीश और एस.एस.पी की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

जालन्धर : शाहकोट विधान सभा उप-चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाई रखने के लिए जिला प्रशासन ने शाहकोट क्षेत्र को तीन उच्च सुरक्षा क्षेत्रों में बाँटा है।

विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और सीनियर सुपरडैंट पुलिस स.गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हर जोन का एस.पी रैक का अधिकारी इंचार्ज होगा और उस के साथ दो डी.एस.पी भी इस काम में सहायता करेंगे। इसी तरह उन्होंने आगे बताया कि अन्य अधिकारी /कर्मचारी उनके साथ तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंत में जिला प्रशासन शाहकोट क्षेत्र की सीमा को सील कर देगा जिससे किसी प्रकार बाहरी व्यक्ति इस क्षेत्र में दाखिल न हो सके।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और सीनियर सुपरडैंट पुलिस स.गुरप्रीत सिंह  ने कहा कि क्षेत्र में यातायात और लोगों पर नजर रखने के लिए २५ विशेष जांच चौंकिंया स्थापित की गई हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र में प्रवेश होने वाले हर वाहन की पैरा मिलटरी फोर्स और नाकों, चैक पोस्टों पर तैनात जिला पुलिस की तरफ से जांच की जायेगी। इसी तरह दोनों अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन शाहकोट उप-चुनाव को अमन और शांतमयी ढंग से स6पन करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होने कहा कि बाहरी व्यक्तियों के क्षेत्र में होने के बारे में जांच करने के लिए २१ उडन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोई भी बाहरी व्यक्ति शाहकोट क्षेत्र में नहीं ठहरने दिया जायेगा और ठहरने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शाहकोट क्षेत्र में निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव के लिए सभी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होने कहा क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों के लिए २००० सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।

उन्होने आगे कहा कि यह विश्वसनीय बनाया जायेगा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में न लें। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चुनाव में विघ्न डालें की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध सख्त  से सख्त  कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि उडन दस्तों की तरफ से शरारती तत्व पर पैनी नजर रखी जायेगी।

Check Also

पंचायत उपचुनाव; जालंधर ज़िले में अमन और शांतिपूर्ण ढंग से हुआ 62.47 प्रतिशत मतदान, 64 पंच सर्वसम्मति से चुने गए

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 27 जुलाई 2025: ज़िले में ग्राम पंचायत के रहते उपचुनाव-2025 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *