जालन्धर :सिविल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को तंदुरुस्त पंजाब मिशन अधीन शरीर एवं मन को मजबूती बनाने का संदेश के तौर पर मनाया गया।
इस संबंधी स्थानीय पुलिस लाईन में कमिश्रर पुलिस जालन्धर श्री परवीन कुमार सिन्हा एवं जिलाधीश जालन्धर श्री वरिंदर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समागम करवाया गया। दोनो अधिकारियों द्वारा इस अवसर पर सेंकडों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ योगा अब्यास किया गया । इस अवसर पर 5ाारतीय योग संस्थान जिसका नेतृत्व श्री कमल अगरवाल ने बताया कि इस योगा अब्यास समागम में ६५० के लग5ाग पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 5ााग लिया ।
इस अवसर पर योग के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कमिश्रर पुलिस एवं डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि योग शरीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि योग केवल शरीर की मजबूती के लिए ही जरूर नही है बल्कि यह मन की मजबूती के लिए भी जरूरी है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को तंदुरुस्त रहने के लिए रोजाना योग अ5यास करना चाहिए एवं योग उनके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस डी.सुडरविजी एवं मनदीप सिंह, सहायक कमिश्नर पुलिस एच.एस.,सतिंदर चड्डा, दीपिका सिंह, समीर वर्मा, परमिंदर सिंह एवं अन्य भी उपस्थित थे।
इस के अतिरि1त डिप्टी कमिश्नर की नेतृत्व में खेल विभाग ने हंस राज स्टेडियम में भी समागम करवाया गया । इस अवसर पर समागम के दौरान जिला 2ोल अधिकारी विजय कुमार एवं सैंकडों उभरते खिलाडियों एवं विद्याॢथयों के साथ योग अब्यास किया गया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि छोटी आयु में योग अभ्यास विद्याॢथयों को पढाई एवं खेलो में एकाग्रता प्रदान करती है। उन्होने कहा कि योग मानसिक एवं शरीरिक सर्मथा को बढाने के साथ-साथ अच्छे जीवन शैली को विश्वसनीय बनाने में सहायक होती है। श्री शर्मा ने आशा प्रगट कि की रोजाना योग अब्यास हर विद्याॢथयों एवं की कुशलता को बढायेगा। इस अवसर पर कोच हरजिंदर सिंह, वरुण कुमार एवं भी उपस्थित थे।